ताज, आतंकवाद और सुरक्षा ???
सोमवार, 6 अप्रैल 2009
खुफिया विभाग और सरकार की माने तो ताज महल आतंकियों के निशाने पर है, दुनिया के इस नायब इमारत और हिन्दुस्तान की शान ताज के प्रति सुरक्षा और व्यवस्था में सरकार, प्रशाशन और पुलिस चौकस है ?
२६ जनवरी का समय था जब हम आगरा में थे सो ताज भी हो आए। प्रेस छायाकार के साथ था सो उन्होंने अपने कार्य को भी अंजाम दिया और मैंने ताज में तफरीह भी कर ली। मगर वहां के हालत और स्थिति को देखते हुए मैंने अपने पत्रकार मित्र से कुछ फोटो लेने का आग्रह किया जिसने व्यवस्था, कानून और कायदा की पोल पट्टी खोलता है।
विडियो कैमरे के साथ अंदर प्रवेश करती युवती, रोकने वाला कोई नही !!!
यानी की जिस इमारत में जाने से पहले आपको अपने सामानों को गेट पर जमा करके अंदर जाना होगा वहां आप बे रोक टोक कुछ भी ले जाते हैं और रोकने वाला कोई नही। अंदर के हाल भी कुछ ऐसे ही थे जहाँ स्थानीय शरारती लोगों का हुजूम विदेशी पर्यटक के साथ बदमाशियां कर रहे थे और उनको देखने के लिए पुलिस का कोई इन्तजाम नही।
नि:संदेह ताज पर खतरा है मगर क्या सरकार हमारी इस अमूल्य धरोहर पर पुरी चाक चौबंद है या फ़िर घटना हो जाने के बाद की खानापूर्ति ही????
2 टिप्पणियाँ:
भाईसाहब हर जगह का ही लगभग एक जैसा हाल है मुंबई में आप जहां चाहें वहां कुछ भी हथियार आदि ले जा सकते हैं ये हाल है यहां की सुरक्षा का...
जय जय भड़ास
Ye sab dikhava hai bas!! jab kuchh ho jata hai tabhi inko furti ati hai.varna ye hote hi hai..SUST-DURUST.
एक टिप्पणी भेजें