अनूप मंडल के जैनियों से सवाल

रविवार, 7 जून 2009

अमित, धरम एवम् सत्य की बात शुरु करने से पहले, जैन अक्षर का उदगम बताइये. शब्दकोश के हर अक्षर के पिछे अक्षर के बनने का इतिहास होता है. बनिया, वणीया, वणीक, महाजन, इन सभी अक्षरो का कृपया डिक्सनरी अर्थ बताइये. सत्य व धरम मे कितना अन्तर है कृपया बताइये. अहिन्सा व हिन्सा मे क्या फरक है. क्या अहिन्सा अक्षर धरम की परिभाषा के लिए परयाप्त है? अहिन्सा व हिन्सा किसको कहा है वर्तमान के तालुक मे अहिन्सा कितनी दुर कितनी नज्ञदीक है कृपया बताइये. कृपया पाप की परिभाषा बताइये. इन सबका उत्तर आनेके बाद हम आपसे जैन व धरम की बात करेगे. जगत हित कारणी के बारे मे बात करेगे.
धुल सिह पंवार
धन्यवाद
जय नकलंक देव
जय जय भड़ास

2 टिप्पणियाँ:

dr amit jain ने कहा…

भाई अनूप मंडल के भाई आप यहाँ हमे जैनधर्म हिंसा प्रधान है इस बात को साबित करने आये है या हम से परिभासये जानने के लिए ?
यदि आप सीधे रूप से कुछ नहीं कह सकते तो फिर को बातो को घुमा फिर कर का क्या मिलेगा /
आप के पास जो भी नकारात्मक बात जैन धर्म के विषय मे उपलब्द है उसे बताय ,
बातो को यहाँ वहा न उलझाये /
आप क्या क्या जानना चाते हो
जैन अक्षर का उदगम
जैन धर्म भारत की श्रमण परम्परा से निकला धर्म और दर्शन है । 'जैन' कहते हैं उन्हें, जो 'जिन' के अनुयायी हों। 'जिन' शब्द बना है 'जि' धातु से। 'जि' माने-जीतना। 'जिन' माने जीतने वाला। जिन्होंने अपने मन को जीत लिया, अपनी वाणी को जीत लिया और अपनी काया को जीत लिया, वे हैं 'जिन'। जैन धर्म अर्थात 'जिन' भगवान्‌ का धर्म।


१ बनिया, वणीया, वणीक, महाजन, इन सभी अक्षरो का कृपया डिक्सनरी अर्थ ------------ इस के लिए आप डिक्सनरी ही क्यों नहीं देख लेते


२ )सत्य व धरम मे कितना अन्तर ---------- सत्य और धर्म हमेशा हर कल मे एक ही होते है सिर्फ परिस्थितिया उन को अलग अलग परिभाषित करती है


३)अहिन्सा व हिन्सा मे क्या फरक ------------- अपने घर के किसी छोटे से बच्चे से पूछ लेना वो भी आप को बता देगा


४ )क्या अहिन्सा अक्षर धरम की परिभाषा के लिए परयाप्त है? -------------- बिलकुल पर्याप्त है , जैन धर्म तो सिर्फ एक ही अक्षर से परिभाषित हो जाता है - अहिंसा - / जैन धर्म का पर्थम वाक्य है -- अहिंसा परमो धर्म



५)अहिन्सा व हिन्सा किसको कहा ------हर किसी की मनस्थिति पर निर्भर करता है

६) पाप की परिभाषा ---------पाप कुछ भी नहीं है, यह केवल मनुष्य के दृष्टिकोण की विषमता का दूसरा नाम है

Rangnath Singh ने कहा…

ye anup mandal kaun h bhai ??
talibani tarkshastra se bat karte h. hath jod ke vinati h ki is tarah ki bahas se bache aap log . hindustan aur pakistan me kuchh fark bacha rha to hi achha

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP