-------स्वागतम ---------

बुधवार, 3 जून 2009

यह शोर है जीवन का , यह मातम है मौत का
यह नफरत हे इंसानों की , यह दौर है गोलियों का
यह सिसकियाँ हे इंसानियत की , जिस पर बरस रही तांडव की गूंज हे
जहाँ देखो फैली हे दहशत , ना जाने किस युग का यह रूप हे !!

यह ज़ंग हे मज्हबो की , ना जाने क्या इनकी भूख है
दोलत के नशें मैं इनकी इंसानियत चकनाचूर हे
हर कोई अपने स्वार्थ मैं , हर कोई अपने आप में
बदलें हे हालात , बदला हुआ हर किसी का नया रूप है !!

कोन पुकारे किसको यहाँ , यकीं अब किस पर कोई करें
बिछी हुई लाशो की चोरो , जीती लाशो को कैसे जीए
बदहवासी का आलम , उस पर जनम लेता यह इव ऐडम
सोच रहा हु , कैसे पुकारू , कैसे कहू – शुभ सवागतम !!

1 टिप्पणियाँ:

बेनामी ने कहा…

जोक्पीडिया का ये संजीदगी भरा लेखनी दिल को छू गया,
अमित भाई बधाई

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP