सुप्रीम कोर्ट की पीठ पर राज ठाकरे.....

शुक्रवार, 12 मार्च 2010

उच्चतम न्यायालय ने म.न.से.प्रमुख राज ठाकरे से सोमवार को कहा कि वे भड़काऊ भाषण देने से बचें(यानि कि उच्चतम न्यायालय जानता और मानता है कि राज ठाकरे भड़काऊ भाषण देते हैं जिसके कारण अनेकों बार अराजक स्थिति बनी व नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उच्चतम न्यायालय राज ठाकरे का क्या कुछ बिगाड़ नहीं सकता???) । इसको लेकर राज ठाकरे के खिलाफ़ देश के विभिन्न हिस्सों में कई आपराधिक मामले दर्ज़ करे गये हैं।
प्रधान न्यायाधीश और न्यायमूर्ति बी.एस.चौहान की पीठ(ये बातें पीठ से हैं सामने से नहीं....... समझे भड़ासियों? या कुछ और समझाएं??) ने कहा, "ये आपके खिलाफ़ मामलों का दायर करा जाना जारी रहेगा, क्यों नहीं आप इस तरह के कृत्य बंद कर देते? आप इस तरह का बयान दिये चले जा रहे हैं"। पीठ ने यह टिप्पणी राज ठाकरे की तरफ से दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान करी। इस याचिका में राज ठाकरे ने अपने खिलाफ़ मध्य प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में दायर तीन मामलों को राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरित करने की मांग करी थी। पीठ ने कहा(पिछवाड़े से),"इस बात की क्या गारंटी है कि भविष्य में आप इस तरह का बयान नहीं देंगे?
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP