काहे का नियम काहे का कायदा..

गुरुवार, 15 जुलाई 2010

नि:संदेह नियम कानून की बात हो तो चौक चौराहे से लेकर गली के नुक्कड़ या फिर पान की दूकान बस कानून की दुहाई देने वालों का ताँता होता है मगर क्या हम खुद इन कानूनों पर अमल कर जिम्मेदारी को निभाते हैं ?

कहना तनिक भी कठिन नहीं की हमारे देश के जो जितने पढ़े लिखे सभ्य और बौधिक वर्ग के लोग हैं ने हमारे देश के नियम कानून और कायदे को अपने जूते का फीता समझ रखा है, बहस बा बहस की बात हो तो बड़े बड़े दपोर्शंखी बातों का पुलिंदा रखने वाले ये लोग बस हमारे देश की तुलना बाकी देश से कर गरीब और अति गरीब के गरीबी का माखौल उड़ा कर जहाँ देश के सुन्दरता और गतिशीलता की बात करते हैं वहीँ.........

तस्वीर तो मात्र एक आइना है ये हिन्दुस्तान की पहचान भी की हम कानून को जब चाहें तोड़ेंगे जो उखाड़ना है उखाड लो.........

2 टिप्पणियाँ:

شمس शम्स Shams ने कहा…

काहे का नियम काहे का कायदा
सस्ते में तोड़ लो अगर हो फ़ायदा
ये तुकबन्दी डा.साहब की स्टाइल में है रजनीश सर आप जरा ये तस्वीर सही एंगल से लेते तो ये भी पता चल जाता कि ये कार किस भले आदमी की है
जय जय भड़ास

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP