राशि ज्ञान
शनिवार, 25 सितंबर 2010
प्रिय बन्धु
आपके संस्कृत जालपृष्ठसंग्राहक संस्कृतम्-भारतस्य जीवनम् पर आदरणीय ज्योतिषाचार्य जी ने
प्रारम्भिक राशिज्ञान सम्बन्धित लेख प्रकाशित किया है ।
जाल ज्योतिषं राशि ज्ञानं
अपनी टिप्पणियों द्वारा मार्गदर्शन करें ।।
श्री प्रतुल जी ने हितकरी विद्या के बारे में एक श्लोक प्रस्तुत किया है
इसे आप यहॉं
एषा विद्या हितकरी ।
पर आघात करके पढ सकते हैं ।।
अपनी अमूल्य टिप्पणियों द्वारा स्वागत करें ।
धन्यवाद
--
भवदीय: - आनन्द:
2 टिप्पणियाँ:
साधुवाद स्वीकारिये इस सराहनीय प्रयास के लिये और "आघात" शब्द के स्थान पर कोई "चुटकी लेने" के लिये स्वीकार्य संस्कृत का शब्द इस क्रिया के लिये दें क्योंकि आघात शब्द बड़ा भारी भरकम है इस क्रिया के लिये....
जय जय भड़ास
बहुत खूब,
जारी रहिये,
शुभकामना
जारी रहिये
एक टिप्पणी भेजें