वेद विशिष्‍ट - संस्‍कृतम्-भारतस्‍य जीवनम् ।।

रविवार, 7 नवंबर 2010



प्रिय बन्‍धु

आपके संस्‍कृत जालपृष्‍ठसंग्राहक संस्‍कृतम्-भारतस्‍य जीवनम् पर इस सप्‍ताह प्रकाशित लेखों की सूची प्रस्‍तुत कर रहा हूँ ।
विषय वस्‍तु की दृष्टि से यह सप्‍ताह महत्‍वपूर्ण है । क्‍यूँकि इस सप्‍ताह वेदों पर महत्‍वपूर्ण व रोचक तथ्‍य प्रकाशित किये गये हैं ।
अपनी अमूल्‍य राय व टिप्‍पणियों से लेखकवर्ग का मार्गदर्शन व उत्‍साह वर्धन करें ।


रविवार, ७ नवम्बर २०१०

यज्ञं चेत् हिंसा कथं ।। वेद विशिष्‍टम् ।।


यज्ञों में हिंसा का खण्‍डन वेदमन्‍त्र के द्वारा ।।


बुधवार, ३ नवम्बर २०१०


दीपावली पर्व पर श्री विष्‍णुकान्‍त मिश्र जी द्वारा प्रस्‍तुत शुभविचार


बुधवार, ३ नवम्बर २०१०


विश्‍व का सर्वप्रथम आविष्‍कार या खोज , वेद प्रमाण के आधार पर प्रस्‍तुत वार्ता ।




--
भवदीय: - आनन्‍द:

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP