कैसी नादानी ?

शनिवार, 27 नवंबर 2010

कैसी नादानी ?
लाचार-वेवश सती-साध्वी रानी
शब्द हुए पुराने ,रीत हुई पुरानी।
अब तो आधुनिकता की मोडल है ये
बस चलती जहाँ इनकी मनमानी
कहते हैं समानता का युग है ये
ठीक है इन्हें अधिकार मिलना चाहिए
पर ये कैसा अधिकार ,कैसा दुरूपयोग ?
स्वच्छंद बन गयी स्वतंत्रताए
घूँघट तो उतरा कबका
साडी की जगह जींस छाये
सिगरेट -शराब बनी फैशन की निशानी
फिगर बिगड़ न जाये इसलिए
महरूम हुए बच्चे स्तनपान से
फैशन की इस दौड़ में
देखो कहीं फिसल न जाये
पति परमेश्वर का हसना बैंड हो गया
बच्चो की फिकर कहाँ
क्लब -पार्लरो से हैं दोस्ती निभानी
माडर्न बनने की है ये कैसी नादानी -
--पंकज भूषण पाठक "प्रियम "

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP