शीला की जवानी...से ...मुन्नी बदनाम

बुधवार, 8 दिसंबर 2010

शीला की जवानी...से ...मुन्नी बदनाम

------पंकज भूषण पाठक "प्रियम"
पहले तो मुन्नी बदनाम हुई अब शीला की जवानी भी सताने लगी है और इन दोनों ने लोगो का चैन छीन लिया हैं .आजकल दो गाने काफी चर्चित है मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए ... और शीला...शीला की जवानी... .हैं तो दोनों आइटम सोंग लेकिन उनकी चर्चा खूब हो रही है .क्या बड़े क्या बच्चे हर किसी की जुबान पर ये गाने चढ़े हुए हैं। मै उस वक्त हैरान रह गया जब एक छोटी सी बच्ची को अपनी तोतली आवाज में मुन्नी बदनाम हुई... और शीला की जवानी ॥के बोल दुहरा रही थी .शायद ये बुद्धू बक्से यानि टेलीविजन का कमाल हैं जहाँ हर चैनल पर इन गानों की धमाल मची हुई हैं। घर से लेकर बाजार तक इन शीला की जवानी की चर्चा है जिससे तमाम मुन्निया बदनाम हो चुकी है। एक गाना आया था पप्पू कांट डांस साला ...और पप्पू पास हो गया पर पप्पू नाम के लड़के काफी परेशां रहे .कुछ यही हाल इन दिनों मुन्नी और शीला के साथ हो रहा है। मोहल्ले से लेकर स्कुल- कोलेज तक में उनका चलना दूभर हो गया है .सड़क छाप मजनू हो या फिर सहपाठी हर कोई इस इन गानों पर उनकी चुटकी लेने में लगा है। अब इनका क्या कसूर फिल्मवालो ने तो उनके नाम को बदनाम कर दिया .खैर गाने हैं गानों का क्या ...आइटम सोंग है तो उनमे मिर्च मसाला होना लाजमी है। गाने के बोल जो हैं सो हैं लेकिन जरा उसके फिल्मांकन को देखे तो जवानी और बदनामी का पूरा नजारा दिख जाएगा .जो दुसरे आइटम गानों की तरह परिवार के साथ बैठकर देखना तो कतई संभव नही है। लेकिन ये फिल्मवाले भी क्या करे ,इनकी भी बड़ी मज़बूरी है फिल्म को चलाने के लिए ऐसे मसाले तो डालने ही पड़ेंगे .क्युकी फिल्म इंडस्ट्री की हालत इनदिनों वैसे भी कुछ अच्छी नही है और आइटम सोंग तो फिल्मो के चटकपण के लिए शुरू से बेहतरीन साधन रहा हैं। पहले तो आइटम सोंग के लिए अलग से आइटम गर्ल हुआ करती थी जो सेक्सी अदाओ से गाने को रंगीन करती थी लेकिन आज के दौर में बड़ी और सुपरस्टार हीरोइने भी आइटम सोंग करने में अपनी शान समझने लगी है । अब कैटरिना को ही देख ले ..शीला की जवानी में उन्होंने माशा -अल्लाह ..क्या जलवा दिखाया है । इन गानों का हमारे समाज और नई पीढ़ी में क्या असर हो रहा है ये शायद बताने की जरुरत नही

2 टिप्पणियाँ:

Pantgaun ने कहा…

प्रस्तुत उत्तेजक गीत हिन्दी फिल्म जगत के नवीनतम रत्न 'तीस मार खान' से लिया गया है. यह गाना नायिका के संगमरमर जैसे शरीर से आकर्षित होने वाले लंगोट के ढीले पुरुषों पर नायिका की अपमानजनक प्रतिक्रया को व्यक्त करता है. नायिका उन्हें सीधे और कटु शब्दों में बताना चाहती है कि शीशे के पीछे रसगुल्ले की ख्वाहिश करना एक बात है और उसे चखना दूसरी बात!



I know you want it

But you never gonna get it

Tere haath kabhi na aani

Maane na maane koi duniya

Yeh saari, mere ishq ki hai deewani



गाने की शुरुआत नायिका के ईमानदारीपूर्ण वक्तव्य से होती है. वो जानती है कि इन मर्दों को उसकी भावनाओं, दिल और प्रेम से कोई सरोकार नहीं. वो तो बस एक ही चीज चाहते हैं. पर वो उन्हें मिलने वाली नहीं. उन्हें मुंह में भर आये पानी से ही अपनी प्यास बुझानी होगी. दुर्भाग्यपूर्ण, परन्तु सत्य.





Hey hey, I know you want it

but you never gonna get it

Tere haath kabhi na aani

Maane na maane koi duniya

yeh saari Mere ishq ki hai deewani

Ab dil karta hai haule haule se

Main toh khud ko gale lagaun

Kisi aur ki mujhko zaroorat kya

Main toh khud se pyaar jataun



नायिका पुनः दर्जनों पुरुषों में उसके प्रति जगी वासना पर प्रकाश डालती है. वो अपने आस-पास मंडराते छिछोरों को बताती है कि उनकी दाल नहीं गलने वाली. पर साथ ही यहाँ नायिका के व्यक्तित्व का एक और पक्ष उजागर होता है. सौंदर्य से जागृत अहंकार का पक्ष. वो अपनी सुन्दरता से इतनी प्रभावित है कि उसे किसी पुरुष की ज़रुरत नहीं. वो अपने अन्दर की स्त्री के लिए खुद ही पुरुष बन जाना चाहती है. अब इसे अहंकार की पराकाष्ठा कहें या आत्म-प्रेम की मादकता!

Pantgaun ने कहा…

प्रस्तुत उत्तेजक गीत हिन्दी फिल्म जगत के नवीनतम रत्न 'तीस मार खान' से लिया गया है. यह गाना नायिका के संगमरमर जैसे शरीर से आकर्षित होने वाले लंगोट के ढीले पुरुषों पर नायिका की अपमानजनक प्रतिक्रया को व्यक्त करता है. नायिका उन्हें सीधे और कटु शब्दों में बताना चाहती है कि शीशे के पीछे रसगुल्ले की ख्वाहिश करना एक बात है और उसे चखना दूसरी बात!



I know you want it

But you never gonna get it

Tere haath kabhi na aani

Maane na maane koi duniya

Yeh saari, mere ishq ki hai deewani



गाने की शुरुआत नायिका के ईमानदारीपूर्ण वक्तव्य से होती है. वो जानती है कि इन मर्दों को उसकी भावनाओं, दिल और प्रेम से कोई सरोकार नहीं. वो तो बस एक ही चीज चाहते हैं. पर वो उन्हें मिलने वाली नहीं. उन्हें मुंह में भर आये पानी से ही अपनी प्यास बुझानी होगी. दुर्भाग्यपूर्ण, परन्तु सत्य.
To Read Complete Please visit my blog.

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP