यमराज जी के पास गया था मुलाकात ही नहीं हुई
सोमवार, 13 दिसंबर 2010
आज कई दिनों से इंटरनेट की समस्या बनी हुई है बार बार संपर्क कट जाता है। आज मन करा कि मृत्यु के देवता यमराज जब हिंदी ब्लागिंग में आ ही गये हैं तो क्यों न उनसे मुलाकात कर ली जाए उनके ब्लाग पर जा कर देखा तो एक चार पांच लाइन की पोस्ट के बाद शायद वे दोबारा अपने मूल काम में व्यस्त हो गये हैं मै भड़ास का डंडा वहां उनके ब्लाग पर रख कर आया हूं आने पर उन्हें सूचना मिल जाएगी वैसे वे तो सब जानते ही हैं शायद अपना भैंसा लेकर नई मुंबई आ जाएं और फिर इस दुनिया से ये मेरी आखिरी पोस्ट हो क्योंकि उनके यमलोक में तो वे मेरा हाल जूलियन असांज की तरह ही करेंगे क्योंकि विकीलीक्स से ज्यादा दुःख हम भड़ासियों के कारण देवताओं को है।
जय जय भड़ास
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें