लीजिये मैं भी हो आया यमराज के पास......
मंगलवार, 14 दिसंबर 2010
अभी यमराज जी के ब्लॉग पर गया था तो पाया कि बदस्तूर स्पेलिंग मिस्टेक करे चले जा रहे हैं और गूगल का एडसेंस नहीं लगाया है क्योंकि हिंदी में शायद अब तक ये अनुमेय नहीं है। बहरहाल यम अंकल कमेंट मॉडरेशन लगा दें इससे पहले जितने कमेंट कर सकते हो कर लो भड़ासियों। मैं भी एक कमेंट करने के साथ उनकी भी पोस्ट लेकर चित्र के रूप में आया हूँ। मैं तो नतमस्तक हूँ मुनव्वर आपा और हमारे डॉ.रूपेश श्रीवास्तव जी के आगे जिनसे सीधे यमराज मुखातिब हैं।
जय जय भड़ास
2 टिप्पणियाँ:
यार तुम या भड़ास क्यों नहीं लगा लेता गूगल का विज्ञापन ,लकिन एक बात तो है , तुम सब अब यमराज के कारण अनूप मंडल का बेतुका राग भूल गये ,हा हा हा .....,लगे रहो
दीनबंधु भाई आप यकीन रखिये कि अगर भड़ासियों का ऐसे ही इन यमराज महाशय से मिलना जुलना होता रहा तो ये अपना धर्म परिवर्तन कर लेंगे। इस शख्स को भड़ासियों के बारे में भारी गलतफ़हमी हो गयी है। हिंदी में गलती पर गलती करने वाला कितने पानी में है ये तो हम सब देख रहे हैं और तो और भड़ासमाता मुनव्वर आपा को बच्ची लिख रहा है जिससे इसका बड़प्पन सिद्ध हो,इसे ये नहीं पता कि वो बच्ची सबकी माता सिद्ध होती है जो कि कान मरोड़ कर अक्ल ठिकाने लगाना भी जानती है
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें