प्रवीण जैन(शाह) और अमित जैन पोल खुलने पर मुँह काला करके भाग गए
बुधवार, 27 जुलाई 2011
इतने दिनों से इंतजार कर रहा था कि शायद अमित जैन अपना कोई पैतरा दिखाएगा या प्रवीण जैन(शाह) फिर कोई (कु)तर्क करेगा लेकिन न तो अनूप मंडल ने इनकी इतने दिनों से बजायी और न ही ये धूर्त आए। अब मुझे तो बेचैनी होने लगी है कि कहीं इतनी थुक्काफ़जीती के बाद इनमें से कोई शर्म से टपक तो नहीं गया? अरे अमित जैन कुछ नहीं तो मुझे ही गाली देकर अपनी उपस्थिति भड़ास पर दर्शाओ।
जय जय भड़ास
2 टिप्पणियाँ:
.
.
.
... ;))
प्रिय भाविक,
अच्छी भड़ास निकाली है... लगे रहो... पर मैं तो अब तभी कुछ बोलूंगा जब अनोप मंडल अपनी तंत्र-मंत्र पर चर्चा पूरी कर लेगा... जाओ अपने बाकी बचे २९९९ से कहो कि चर्चा शुरू करें... "पपीता प्रकरण भाग - २ "... ??? कब शुरू कर रहे हो ?
...
प्रिय प्रवीण शाह जी, मेरी बातों का उत्तर नहीं देना पसंद करते क्या बात है?कुछ नाराजगी है या तर्क नहीं मिल रहे क्योंकि बस अपने उत्तरों का भाग-१ ही प्रस्तुत करा था। आप सिर्फ़ अनूप मंडल के प्रति उत्तरदायी हैं या उनसे कुछ खास लगाव हो चला है? अनूप मंडल की चर्चा तो कदाचित वैसी ही है जैसे इस्लाम और क्रिश्चियनिटी का विरोध तो क्या आप आजीवन मौन साधे रहेंगे या बीच में टोकने की अब तक जो हरकत कर रहे थे वो तर्कबाह्य थी?
प्रतीक्षा है
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें