फ़िल्म "रंग दे बसंती" खत्म होती ही नहीं...तीन दिन में दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

शनिवार, 6 अगस्त 2011

कुछ समय पहले मिग विमानों की दुर्घटनाओं को केन्द्रबिन्दु बना कर आमिर खान ने एक फिल्म "रंग दे बसंती" बनाई। हमेशा की तरह से हुआ, फिल्म आयी और चली, आमिर खान ने प्रशंसा बटोरी और बस बात खत्म हो गयी। फिल्म में कथानक का तानाबाना कॉलेज के शरारती छात्रों के इर्दगिर्द बुना गया था जिनके एक पायलट दोस्त की मौत मिग विमान दुर्घटना में हो जाती है और कहानी में आजादी के समय के पात्रों को भी इतिहास से लाकर इन छात्रों में उड़ेला गया। वही हुआ जो हमेशा होता है कि दोषी रक्षा मंत्री के मारकर वो सारे छात्र शहीद हो जाते और बस्स्स्स्स्स.......
वो फिल्म थी तो कभी न कभी किसी दृश्य में तो खत्म होनी ही थी लेकिन सचमुच की जिंदगी में तो ये कहानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जाहिर सी बात है कि आमिर खान इस विषय पर "रंग दे बसंती -२" और "रंग दे बसंती-३" तो नहीं बनाएंगे आखिर कितनी सीक्वल बनेंगे इस पुराने हो चुके विषय पर । अभी हाल ही में विगत तीन दिनों में इस तरह की दो विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से एक दुर्घटना विगत मंगलवार को बीकानेर में हुई और उसके एक दिन बाद दूसरी दुर्घटना उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में हुई, दोनो दुर्घटनाओं में पायलट शहीद हो गये और वायुसेना ने रुटीन जाँच के आदेश हमेशा की तरह दे दिये हैं। हमेशा की तरह जैसे कि जाँचें होती रही हैं होती रहेंगी। हमारी वायुसेना में १९७९ में ब्रिटेन से ये विमान आयात होने शुरू हुए थे इस समय वायुसेना के पास अनुमानतः १५० ऐसे लड़ाकू विमान हैं। इनमें से ३५ विमान सीधे ब्रिटेन से खरीदे गए और शेष का लाइसेंस उत्पादन हिन्दुस्तान एयरोनॉतिक्स ने करा है। लगभग ढाई दशक पुराने हो चुके इन विमानों को नवीनीकरण के नाम पर कुछ खुरपेंच करके दस साल और आगे काम लेने का ठप्पा लगा दिया गया। क्या इन होने वाली दुर्घटनाओं से पता नहीं चलता कि नवीनीकरण में कितना प्रवीणीकरण दिखाया गया है जिसका नतीजा हमारे बच्चों की शहादत के रूप में हमारे सामने है।लेकिन.... अब कोई भी दोस्त किसी रक्षामंत्री को खराब पुर्जों की खरीदी के घोटालों का दोषी करार देकर गोली नहीं मारेंगे और ये अंतहीन फिल्म चलती जा रही है। जय जय भड़ास

1 टिप्पणियाँ:

बेनामी ने कहा…

attributes rather than ideal external hundred percent turnout becomes feasible and a little this is expected[url=http://www.meggapolis.com].[/url]

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP