शाहरुख खान का कोकशास्त्र उसकी जान ले लेगा
शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2011
अभी हाल ही में कोकाकोला कोक के एक विज्ञापन में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान कह रहे हैं, दो दिये ज्यादा जलाओ और मेरे साथ एक कोक पीने का मौका पाओ। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विज्ञापनों के दीवाने इन लालचियों से कोई ये पूछे कि ये देश की जनता को मूर्ख बनाने के लिये कुछ भी बोल तो देते हैं लेकिन अगर जनता इनसे बोला हुआ करवाने पर उतारू हो गयी तो ये क्या करेंगे। पैसे की भूख तो शाँत होती नहीं है अगर देश के एक सौ बीस करोड़ लोगों में से एक हजार लोगों ने भी इसे कोक पिला डाला तो वो कोक न जाने किधर-किधर से निकलेगा। जब इतना कोक पी लेगा तो अपनी कार्टून फिल्म रा.वन के बारे में बकैती कैसे करेगा। इसलिये फोकट की सलाह है कि इतना कोक मत पियो कि जो हाल होगा वो कोकशास्त्र में भी वर्णित न हो।
जय जय भड़ास
2 टिप्पणियाँ:
कोकशास्त्र पढ़ लिया होता तो समझ जाता ये लालची कि "कोक" कितना हानिकारक है लेकिन इन जैसे लोगों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है समझाना बेकार है।
जय जय भड़ास
आपने एकदम सही कहा।
एक टिप्पणी भेजें