फेसबुक पर भी लोग भड़ास निकालते हैं दिल खोल कर...

मंगलवार, 10 जनवरी 2012





 फेसबुक निःसंदेह एक बेहद ताकतवर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो कि साइबर संसार में अपने सदस्यों की संख्या के चलते किसी छोटे-मोटे देश से कम महत्त्व नहीं रखती। देखिये कि एक बंदा अपने स्टेटस पर क्या लिख कर मँहगाई और सरकारी नीति का विरोध कर रहा है।
प्रधानमंत्री के नाम एक भारतीय नागरिक का चेक


आदरणीय प्रधानमंत्री जी

मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई स्वीकार करे .

चूँकि आपने हम सब भारतीयों का सपना पूरा किया है . हम सब भारतीय अमीर बनने के सपने देखा करते थे ओर अपने एक ही झटके मे हम सबका अमीर बनने का सपना पूरा कर दिया .

इसके लिए आप और सोनिया गाँधी बहुत ही बधाई के पात्र है ..

आपने [ क्योंकि योजना आयोग का मुखिया प्रधानमंत्री होता है ] सुप्रीम कोर्ट मे जो हलफनामा दिया की ३२ रूपये रोज कमाने वाला व्यक्ति अमीर है इससे हम सब भारतीयओ का सर गर्व से ऊँचा हो गया है . आखिर हम सब भारतीय अमीरों की परिभाषा मे जो आ गए .

प्रधानमंत्री जी शायद आपको फ़्रांसिसी क्रांति की कुछ जानकारी जरुर होगी .. एक बार जब फ्रांस का राजा अपनी रानी के साथ अपनी आलीशान बघ्घी मे जा रहा था तो उसके पीछे फ्रांस की भूखी और गरीब जनता रोटी रोटी रोटी चिल्ला रही थी फिर रानी ने बघ्घी रोककर जनता से कहा कि यदि तुम्हारे पास खाने को रोटी नहीं है तो तुम लोग केक क्यों नहीं खाते ?

आज आपकी पार्टी ने इस देश मे भी ठीक यही हालत पैदा कर दिए है ... एक तरफ आपकी सरकार के स्वाथ्य मंत्री संसद मे बयान देते है कि हमने इस देश को मेडिकल टूरिज्म हब बना दिया है लेकिन आश्चर्य कि बात है कि आपकी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया जी को भी आपकी सरकार पर विश्वास नहीं है इसलिए ही तो वे अपना खुद का इलाज भारत के बजाय अमेरिका मे करवाने गयी ..

आपको मैंने ३२ रूपये का एक चेक भेजा है और मै आपसे गुजारिश करता हूँ कि आप एक दिन जरा ईमानदारी से ३२ रूपये पर गुजारा करके तो देखिये

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP