पहले कालाधन एक मुद्दा था, अब कालेधन का भाई "रियासतों का धन " भी है
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012
बहुत मजेदार, दोस्तो, अमरीका और यूरोप के दूसरे देशो में हमारे भारतीयों की पहुच उनके विशिष्ट तकनीकी संस्थानों के सवेदनशील जगहों तक है, अमेरिका में पाकिस्तानी और चीनियों ने क्या किया, उन्होंने अमेरिका के कम्प्यूटरो से हार्ड डिस्क तक चुरा ली और अमेरिका ने कुछ नहीं किया,
यदि भारत की सरकार इशारा भर कर दे, भारत में एक साल के अंदर दुनिया सबसे उत्तम तकनीके बिना पैसा खर्च किया उपलब्ध होगी जो की उत्तर कोरिया की तरह सबसे उत्तम भी होंगी. लेकिन हमारे नेता वास्तव में बीके हुए है और यह भारत को सिर्फ विदेशी कंपनियों का बाजार बनाकर रखना चाहते हैं जिससे उनकी जीवन पर्यंत लुट चलती रहे. दुनिया के दूसरे ईसाई और मुस्लिम देश यह नहीं चाहते की भारत एक महँ और अग्रणी देश बने क्योकि आप अच्छी तरह जानते है की भारत पर नियंत्रण किसका रहा है, नेहरू और इंदिरा और सोनिया का हिंदू विरोध किस हिंदू नहीं मालूम है, आज तक हम इनके धर्म के बारे में नहीं जान पाए, लेकिन समय धीरे धीरे आ रहा है, भारत के युवाओं को अपने देश के लिए रिस्क लेना ही होगा जिसमे वह सब शामिल है जिसे चीन इजरायल के साथ मिलकर पहले ही कर चूका है और पूरी दुनिया भारत को घर कर रखना चाहती है. आशंका यह होती है की किसी न किसी दिन भारत भूमि दूसरे देशो द्वारा अपने खान पान के लिए अधिकारिक तौर से प्रयोग की जायेगी, यह बहुत ही दीर्घकालिक योजना हो सकती है.
भारत में कांग्रेस को तुरंत हटा कर एक राष्ट्रवादी सरकार बनाई जाये जो रोजगार के साथ साथ तकनीक पर भी जोर दे और सभी सामान भारत में ही बनाये जाये.
आपने देखा, हमारे चोरों ने २० करोड के १२ हेलिकोतर ३०० करोड के हिसाब से ३५०० करोड में खरीद डाले.
भारत में रियासतों के राष्ट्रीय कारन के समय उन रियासतो का हजारों ट्रक सोना चांदी इस समय कहा है, इसका जबाब किसको देना चाहिए, सिर्फ कांग्रेस को, क्योकि वही कांग्रेस तब सत्ता में थी और लगातार है. आमेर के किले की लूट कांग्रेस के शासन काल में हुई थी, यह सबको मालूम है,
पहले कालाधन एक मुद्दा था, अब कालेधन का भाई "रियासतों का धन " भी एक मुदा है, इसे भी पहचाने, बाबा जी ने यह मुदा टीवी के जरिया उठा दिया है जिस पर सभी राजनीतिक पार्टियों को सकारात्मक बहस करनी चाहिए क्योकि भारत के हर धन पर हमारा अधिकार है.. और हम सब को इस मुद्दे पर बाबा जी का खुलकर समर्थन करना चाहिए.....
जय भारत
संजय कुमार मौर्य अयोध्या से...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें