जो भी हो, २०१४ में कांग्रेस को तो जाना ही है, यहाँ तक की इस कांग्रेस को लोग विपक्ष में भी नहीं रखने वाले...
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012
मिडिया की हरामखोरी देखिये, वह बार बार यह दिखाने की कोशिश कर रही है की उत्तराँचल में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है जिससे की यदि वोटिंग मशीन में बेईमानी करके कांग्रेस सरकार बना भी ले तो लोगो लगे, हा भाई हा, मिडिया तो तो कह ही रहा था की कांग्रेस सत्ता में आयेगी, सही कहा था और मिडिया को बाद में अपनी बातो को दुहराने का मौका मिल जायेगा .
लेकिन असली खेल ये यह नहीं जो दिख रहा है, असली खेल है- उत्तराँचल में कैसे भी सरकार को कब्जे में लेकर बाबा रामदेव पर नकेल कसना क्योकि २०१४ तक बाबा को फ्री रखा गया तो यह कांग्रेस को जड़ मूल से उखडवा डालेंगे जो न तो मिडिया को मजूर है न कांग्रेस को.
भारत की मिडिया बाबा जी के हर कार्यक्रम में होती है लेकिन समाचार एक भी नहीं दिखाती और हर पल का वीडियो बनाकर उसमे बाबा जी के खिलाफ इस्तमाल करने लायक क्लिप खोजती रहती है, बड़ी मक्कार है मिडिया जो विदेशियों के कब्जे है,
खैर, जो भी हो, २०१४ में कांग्रेस को तो जाना ही है, यहाँ तक की इस कांग्रेस को लोग विपक्ष में भी नहीं रखने वाले..."भारत के गद्दफियो का खराब समय नजदीक आ रहा है"..अब तो इनसे रियासतों की लुटी गयी संपत्ति का भी हिसाब लेना है,,,कालाधन तो जो है सो है ही.....
जय भारत
संजय कुमार मौर्य
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें