क्या बिहार वापसी इन शर्तों पर है..........

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

दिल्ली की अपनी लाखो की तनखाह वाली नौकरी छोड़ दम्पति बिहार के मधुबनी अर्थात अपने गृह जिला की और प्रस्थान करते हैं, मन में एक जज्बा बिहार के लिए, बिहार के लोगों के लिए शिक्षा और रोजगार के लिए कुछ कर गुजरने का........
समस्याओं से दो चार होते हुए अपने कार्य की नींव रखते हैं और दोनों दंपत्ति अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा अपने मिशन में लगते हैं........
जिला पुलिस कप्तान अपने सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग बुलाते हैं जिनमे से एक थाना प्रभारी लौटते समय एक दूकान पर युवक के साथ बदसलूकी गाली गलौज और मार पीट करता है साथ ही पकड़ कर नगर थाना ले जाता है जहाँ नगर थाना प्रभारी के साथ मिल कर फिर से मार पिटाई की जाती है, बदतमीजी गाली गलौज और जलील किया जाता है ये सब पुलिसिया वर्दी में बिना ऍफ़ आई आर के बिना केस दर्ज किये किया जाता है. जब महिला द्वारा थाना से फ़ोन पर बात की जाती है तो थाना से सम्पूर्ण अभद्रता गाली गलौज के साथ देख लेने की धमकी मिलता है.
जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस कप्तान को जब घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया जाता है तो दोनों ख़ामोशी से मामला दबाने की बात करते हैं....
गौर तलब है की दंपत्ति पुलिस के आला पदाधिकारी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं जी हाँ आला पदाधिकारी अर्थात भारतीय पुलिस सेवा के परिवार से......
जो जज्बे के साथ अपने ऐशो आराम की नौकरी छोड़ अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने आया जाहिर है वो आवाज खामोश रहने वाला नहीं हो सकता है..........
इन्ही घटनाक्रम के बीच स्थानीय पत्रकारों से पता चलता है कि नगर थाना से वरिष्ट पुलिस पदाधिकारी की नजर शहर एक एक छात्रा पर पड़ जाती है, कुदृष्टि और दबंगता का आलम ये की अपनी हवस के लिए छात्रा को उठवा लिया जाता है और दो तीन दिन बाद उसे वापिस छोड़ दिया जाता है, शरीफ शहरी अपने इज्जत प्रतिष्ठा के लिए मामले में खामोश रहना पसंद करता है और पुलिस की गुंडागर्दी आसमान पर ....
क्या बिहार वापसी इन शर्तों पर है..........
गुंडई बिहार पुलिस की और राज सुशासन का ???
मुख्यमंत्री जी आप किन शर्तों पर अपने बिहार लौटने वाले उद्यमियों को सुरक्षा और व्यवस्थापन की गारेंटी देते हैं !!!

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP