बेबस आयोग, भारी पड़ता राजनीति और मीडिया !!!!!

सोमवार, 23 मार्च 2009

वरुण गाँधी का आपत्तिजनक बयान विवादास्पद होना ही था और मिलना था राजनीति को एक नया रंग और सनसनी के लिए विख्यात मिडिया के लिए एक एक्सक्लूसिव, हुआ भी कुछ ऐसा ही

बयान को चुनाव आयोग ने विवादास्पद और अलोकतांत्रिक करार दिया और दे डाली सलाह भापा को कि वरुण को उम्मेदवार ना बनायें मगर भापा के उल्टे तेवर ने जहाँ आयोग की अहमियत पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया वहीँ भारतीय संविधान को भी खोखला बता गया संग ही कह गया कि भारतीय लोकतंत्र पर राजनेता हावी हैं, राजनीति हावी है और देश के लोक बस इन चोंचले में पिसने वाले हैं

आइये जानते हैं इस से जुड़े कुछ तथ्य................


१) वरुण अलोकतांत्रिक बयानबाजी के दोषी, भाजपा उम्मेदवार न बनाये :- चुनाव आयोग

२) दोष साबित होने के बावजूद कानून के बिना बेबस चुनाव आयोग :- पूर्व चुनाव आयुक्त

३) राहुल की पीलीभीत से उम्मीदवारी बरकरार :- खबरिया चैनल और भाजपा

४) भाजपा चुनाव आयोग की राय मानने को बाध्य नही :- कानुनी जानकार

५) गांधी और उनके विचार देश के लिए बेमानी, देश के साथ धोखा :- वरुण गाँधी

६) आयोग का निर्णय असंवैधानिक :- भाजपा ( बलबीर पुंज)

७) पीलीभीत लोकसभा संसदीय क्षेत्र में बदलाव के कारण भाजपा की रणनीति :- मनोरंजन भारती और कमाल खान


तो क्या हमारे देश में आयोग का मतलब सिर्फ़ राजनीति और राजनेता की अपनी महत्वाकांक्षा को पुरा करना है, अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना है। अगर ये ही आयोग लोक हित की बात करे, देश हित कि बात करे तो असंवैधानिक ? २००४ के चुनाव में केरल से सांसद पी सीई थॉमस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था और हमारी लुंज पुंज कानून और न्याय व्यवस्था के कारण इस पर सधे चार साल बाद निर्णय आया वोह भी मात्र वोट के अधिकार के बाबत, थामस महाराज लोकतंत्र कि धज्जियाँ उडाते देश के पैसे का बखूबी इस्तेमाल करते रहे।

क्या ये ही हमारे लोकतंत्र का भविष्य है ?

क्या ये ही हमारे देश के राजनेता हैं?

क्या ये ही राजनितिक पार्टी और मिडिया कि जवाबदेही है ?


4 टिप्पणियाँ:

mark rai ने कहा…

aapne ekdam sahi mudde ko uthaya hai ... chunaaw aayog ko yah adhikar hi nahi hai ki wah kisi ummidwaar ko aachaar sanhita ke ullaghan ke karan rok de yah waastaw me hamaare loktantre ke liye sharm ki baat hai ... sambidhaan me aisa prawadhan hona chahiye jisase ki aayog aise faisele le sake...

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) ने कहा…

रजनीश भाई सच तो ये है कि हम लोगों को जो (अ)व्यवस्था शासन-प्रशासन की बतायी गयी है वह लोकतंत्र नहीं बल्कि एक छद्मलोकतंत्र है जो कि मात्र लोकतंत्र होने का दिखावा करता है वरना हमारे यहां भी स्टेट हेड यानि गवर्नर और नेशन हेड यानि प्रेसिडेंट का चुनाव सीधे पब्लिक मैन्डेट्स से कराया जाता तब जाकर देश की प्रगति की दर अमेरिका जैसी होती। ये तो हमारे देश की स्वतंत्रता के समय के हरामी राजनेताओं ने अंग्रेजों की दी हुई प्रणाली को अपने ही हित में अपना लिया क्योंकि वे जानते हैं ये चूतियों का देश है यहां लोग जाति धर्म और भाषा के आधार पर ही वोट देंगे। जनता के दिमाग की बनावट सामंतवाद के ही अनुरूप है ये देश तो मात्र एक भौगोलिक संरचनाओं का समूह है अभी इसे "राष्ट्र" बनने में शायद हजार साल लगेंगें। आज दिमाग भन्नाया हुआ है
जय जय भड़ास

अजय मोहन ने कहा…

इस बारे में गहराई से जानने के लिये आप सबको आजादी के संघर्ष के समय में जाकर इतिहास के दस्तावेजों को खंगालना होगा तब आप जान पाएंगे कि कांग्रेस की उत्पत्ति कैसे और क्यों हुई और उसके कर्णधारों ने किस तरह के भारत का सपना देखा था.....
जय जय भड़ास

गुफरान सिद्दीकी ने कहा…

रजनीश भाई क्या चुनाव आयोग और क्या लोक तंत्र सब लूट घसोट के ज़रिये हैं इन राजनितिक दलालों की सुविधाओं के लिए बनाये गए हैं इन सालों के लिए भी जब तक कोई भगत सिंह नहीं आयेगा तब तक ये सेल देश को नीलाम करते रहेंगे.......अच्छा मुद्दा बहस के लिए चुना आपने.

आपका हमवतन भाई ..गुफरान..अवध पीपुल्स फोरम फैजाबाद

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP