राक्षस हरसंभव कोशिश में हैं कि डॉ.रूपेश श्रीवास्तव जी की माँ की हत्या का रहस्य न खुले
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010
जब से अनूप मंडल ने हमारे अवतार स्वरूप परम आदरणीय भड़ास के संचालक डॉ.रूपेश श्रीवास्तव जी की माताजी की तंत्र-मंत्र द्वारा करी रहस्यमय हत्या का रहस्य खोलना शुरू करा तबसे सारे राक्षसों के कान खड़े हो गये। अब राक्षसों की कोशिश है कि वे किसी भी तरह से इस प्रकरण को भटका कर दबा दें और लोग इसे भूल जाएं इसके लिये भड़ास पर ही सक्रिय एक राक्षस कैसे कैसे प्रयास कर रहा है ये हम आप सबके सामने ला रहे हैं। जरा गौर से देखें कभी ये "ताऊ" नाम के ब्लॉगर के नाम से कमेंट कर के भाई दीनबंधु जी को भ्रमित करने की कोशिश करता है और कभी संचालक जी को भ्रमित करने की नाकामयाब कोशिश कर रहा है। राक्षसों तुम पहचाने जा चुके हो अब तुम्हारी खैर नहीं।
जय भड़ास
जय जय भड़ास
3 टिप्पणियाँ:
बे ढक्कन मैंने खबर के नीचे खबर का स्रोत्र भी दिया है , जा वह जा कर मुह मार कर आ ,
अबे बावली पूछ अनूप ,तू तो घना ही पगला गया है ,अबे लिख मै रहा हू ,और तू पड़ा है अमित के पीछे ,अबे क्या इस दुनिया में एक ही ताऊ है , पर एक बात तो बता दे माहरे को की तेरा क्या बिल्ली कुत्ते का बैर है अमित घाल ,या सारे जैनो से है /मैंने तेरी ब्लॉग को देखा है , वह तो कुछ है ना ,बुच कुछ पागल पण सा लाग रहा था ,
ह्म्म्मम्म
मामला गंभीर लग रहा है. वैसे ताऊ बेनामी हो कर कैसे राय दे रहे हैं?
जय जय भड़ास
एक टिप्पणी भेजें