गूगल की नीति हिंदू-मुसलमानों मे बीच शाँति नहीं चाहती शायद....

शुक्रवार, 16 मार्च 2012


कल जब उर्दू से देवनागरी मे लिप्यान्तरण की बात को देखा तो सत्यता परखने के लिये पहले गगल के ट्रान्सलिटरेशन मे गया और लिखा shaitan ke pairokaron ne और इसे उर्दू मे ट्रान्सलिटरे करा। इसके बाद गूगल के अनुवाद यानि ट्रान्सलेशन पर गया और उर्दू मे लिखे हुए को अनुवाद करा तो जो मिला वह आप सबके सामने चित्र के रूप मे प्रस्तुत है। इस बात को मात्र मशीनी गलती कह कर नहीं टाला जा सकता ये तो साफ़ देखा जा सकता है कि कोई तो है जो इस हरकत को जानबूझ कर अंजाम दे रहा है।
जय जय भड़ास

0 टिप्पणियाँ:

प्रकाशित सभी सामग्री के विषय में किसी भी कार्यवाही हेतु संचालक का सीधा उत्तरदायित्त्व नही है अपितु लेखक उत्तरदायी है। आलेख की विषयवस्तु से संचालक की सहमति/सम्मति अनिवार्य नहीं है। कोई भी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक,राष्ट्रविरोधी तथा असंवैधानिक सामग्री यदि प्रकाशित करी जाती है तो वह प्रकाशन के 24 घंटे के भीतर हटा दी जाएगी व लेखक सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। यदि आगंतुक कोई आपत्तिजनक सामग्री पाते हैं तो तत्काल संचालक को सूचित करें - rajneesh.newmedia@gmail.com अथवा आप हमें ऊपर दिए गये ब्लॉग के पते bharhaas.bhadas@blogger.com पर भी ई-मेल कर सकते हैं।
eXTReMe Tracker

  © भड़ास भड़ासीजन के द्वारा जय जय भड़ास२००८

Back to TOP